दूसरे दिन भी जारी रहा विद्यार्थियों का आंदोलन
Advertisement
रणक्षेत्र बना बोकारो स्टील सिटी कॉलेज
दूसरे दिन भी जारी रहा विद्यार्थियों का आंदोलन वार्ता के बाद कुलपति ने दूरभाष पर प्राचार्य को दिया पुन: इंटरनल परीक्षा लेने का निर्देश बोकारो : स्नातक खंड एक के पहले सेमेस्टर में कम अंक मिलने को लेकर बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में विद्यार्थियों का आंदोलन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. दिन भर […]
वार्ता के बाद कुलपति ने दूरभाष पर प्राचार्य को दिया पुन: इंटरनल परीक्षा लेने का निर्देश
बोकारो : स्नातक खंड एक के पहले सेमेस्टर में कम अंक मिलने को लेकर बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में विद्यार्थियों का आंदोलन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. दिन
भर कॉलेज परिसर रणक्षेत्र बना रहा. विद्यार्थी सुबह नौ बजे कॉलेज पहुंचे. प्राचार्य द्वारा टीआर दिखाने का इंतजार किया. 11 बजे तक प्राचार्य के नहीं पहुंचने पर विद्यार्थियों ने नारेबाजी शुरू कर दी. नेतृत्व अभाविप जिला संयोजक मुक्तेश्वर आचार्या ने किया. विद्यार्थी प्राचार्य को बदलने और मनमानी करने वाले व्याख्याताओं के तबादले की मांग कर रहे थे.
… और सिपाही की लाठी से छात्र नेता का सिर फटा : सूचना पाकर प्रभारी एसडीओ मेनका, दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, मो सज्जाद आलम, सिटी डीएसपी अजय कुमार, सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला दल-बल के साथ कॉलेज पहुंचे. प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा को बुलाया गया. प्राचार्य कक्ष में वार्ता हुई. विद्यार्थियों के उग्र आंदोलन के रूख को देखते हुए विभावि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह को दूरभाष द्वारा सूचित किया गया.
वीसी ने इंटरनल परीक्षा को रद्द करने और पुन: तिथि निर्धारित कर इंटरनल परीक्षा लेने का निर्देश दिया. इसके बाद विद्यार्थी शांत हुए. इसी बीच कैंपस में मौजूद एक सिपाही ने अभाविप जिला संयोजक मुक्तेश्वर आचार्या मुक्तेश्वर आचार्या के सिर पर लाठी से वार कर दिया. इससे उसका सिर फट गया. सिटी डीएसपी अजय कुमार ने उसे बीजीएच में भेजा. मुक्तेश्वर के सिर पर चार टांके लगे. इससे कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement