बोकारो : चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को वाणिज्य कर उपायुक्त सदय कुमार से उनके कार्यालय में मिला और विभाग से व्यवसायियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. संरक्षक संजय बैद ने कहा कि यदि व्यवसायियों को कोई परेशानी है तो विभाग व अधिकारियों को उन्हें दूर करने हेतु तत्पर रहना चाहिए . सीएसटी प्रोफाइल अपडेट करने में हो रही परेशानियों को दूर किया जाये.
वहीं वन पैन वन टीन के तहत बहुत सारे व्यवसायियों का संशेधन रूका हुआ है.अंजनी कुमार रूपक ने ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप सिंह, अजय सिन्हा, अनिल गोयल, शिव कुमार मेहारिया, अमन मिल्लक, सिद्धार्थ पारख, ज्ञानचंद शर्मा आदि शामिल थे.