कसमार : स्थानीय नीति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर कसमार बाजारटांड़ में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम ने अध्यक्षता की.
Advertisement
स्थानीय नीति के खिलाफ आंदोलन की तैयारी
कसमार : स्थानीय नीति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर कसमार बाजारटांड़ में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई. प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम ने अध्यक्षता की. 30 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सात मई को जिला मुख्यालय में धरना, 13 मई को […]
30 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सात मई को जिला मुख्यालय में धरना, 13 मई को मशाल जुलूस व 14 मई को झारखंड बंद करने के सवाल पर आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा हुई. श्री हेंब्रम ने कहा कि घोषित स्थानीय नीति किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है. मौके पर प्रखंड सचिव सोहेल अंसारी, राजेश्वर महतो,
सिकंदर कपरदार, कपिलेश्वर महतो, राजू महतो, चंदन दास, विनीत जायसवाल, सोहराब अंसारी, रूपेश महतो, शास्त्री मुर्मू, श्यामलाल टुडू, कैलाश टुडू, विनय मुर्मू, हरेंद्र महतो, प्रदीप आदि मौजूद थे.
पेटरवार. झामुमो पेटरवार प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को पेटरवार स्थित विधायक आवास में हुई़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक मांझी ने की़ निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल को पेटरवार प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जायेगा़ सात मई को जिला मुख्यालय में आहूत धरना में पेटरवार से कार्यकर्ता भाग लेंगे़ पेटरवार में 13 मई को मशाल जुलूस निकालने व 14 मई के झारखंड बंद को सफल बनाने पर भी चर्चा की गयी. बैठक को प्रदीप कुमार महतो, धनुलाल महतो, मनोहर मुर्मू, मुकेष कुमार महतो, हासीम अंसारी, शक्तिधर महतो आदि ने संबोधित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement