बोकारो: खेल जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है. इसे अनुशासन के साथ अपनाने की जरूरत है. हमारी जिंदगी एक मैराथन रेस है. इसमें धैर्य, अनुशासन, शक्ति व अनुभव की जरूरत होती है. आज खेल का नजरिया बदल गया है. खेल से जीवन में अनुशासन आता है. यह बातें मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज गौतम कुमार चौधरी ने कही.
उन्होंने सेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को 37 वां क्रीड़ा उत्सव का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत बच्चों ने स्वागत गान व पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया. नन्हें-मुóो बच्चों ने ड्रील डांस व डांडिया नृत्य से अतिथियों, अभिभावकों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं का मन मोह लिया. चीफ सीजीएम बीके तिवारी, बीएसएल महाप्रबंधक बी मुखोपाध्याय, विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, प्राचार्य अरुण कुमार, सुभाष नेत्रगांवकर ने भी संबोधित किया. सभी विजेता प्रतिभागियों के साथ अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ध्यवासिनी को भी सम्मानित किया गया. उत्सव में नर्सरी से 12वीं के लिए कुल 140 प्रतियोगिताएं हुई.
अग्नि सदन 579 अंक के साथ प्रथम, जल सदन 309 अंक के साथ द्वितीय, पृथ्वी सदन 183 अंक के साथ तृतीय व वायु सदन 129 अंक के साथ चतुर्थ स्थान पर रहा. सीनियर वर्ग में संजीव रंजन व जूनियर वर्ग में कुमार अरुण को अव्वल होने का खिताब मिला. इसके साथ कक्षा 11 व 12 में सुदंरम, अरविंद, राहुल दीपक, संजीव रंजन, राहुल, मयंक, साक्षी, अरविंद, डिस्कस, अतुल, अरविंद, पियूषा श्रीवास्तव सहित दर्जनों प्रतिभागियों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल हुआ.