बोकारो : सेक्टर 12 डी, आवास संख्या 2060 निवासी जूता-चप्पल व्यवसायी संतोष कुमार मिश्रा को झांसा देकर तीन लोगों ने उनसे 1.20 लाख रुपया ले लिया और फरार हो गये. घटना की प्राथमिकी बुधवार को बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में चास के बांधगोड़ा साइड निवासी विपिन दास, संतोष दास व राहुल को अभियुक्त बनाया गया है.
सूचक संतोष कुमार मिश्रा का फैशन शूज नामक जूता-चप्पल की दुकान चास के चेक पोस्ट में है. अभियुक्तों से श्री मिश्रा की पहले से जान-पहचान थी. लगभग एक सप्ताह पूर्व अभियुक्त उनकी दुकान पर आये. कीमती जूता-चप्पल कम पैसा में देने का वादा कर 30 हजार रुपया अभियुक्तों ने एडवांस के तौर पर लिया. रुपया देने का फुटेज दुकान का सीसी टीवी कैमरा में कैद है.
रुपया लेने के बाद बाइक से फरार हो गये अभियुक्त : 29 मार्च को अभियुक्तों ने जूता-चप्पल देने की बात कह पूरा पैसा लेकर दुकानदार को सिटी पार्क के पास सड़क पर बुलाया. बकाया राशि 90 हजार रुपया लेकर श्री मिश्रा सिटी पार्क के निकट गये, तो तीनों अभियुक्त सड़क पर ही मिल गये. अभियुक्तों ने उनसे पहले पैसे की मांग की. भरोसा कर श्री मिश्रा ने 90 हजार रुपया दे दिया. इसके बाद सभी अभियुक्त बाइक पर बैठ कर सामान देने की बात कह आगे बढ़ने लगे. श्री मिश्रा भी पीछे-पीछे बाइक से जा रहे थे. कुछ देर के बाद अभियुक्तों ने बाइक को तेज कर दिया और चंपत हो गये. श्री मिश्रा अभियुक्तो को खोजने उनके आवास भी गये, लेकिन वह नहीं मिले. इसके बाद घटना की प्राथमिकी स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.