22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुसरो के तीन युवकों की दुर्घटना में मौत

फुसरो नगर : बिहार के सासाराम से लौट रहे फुसरो के तीन युवकों की मौत रविवार की सुबह चौपारण थाना क्षेत्र के सरदारपुर जीटी रोड पर सड़क हादसे में हो गयी. तीनों मारुति आल्टो (जेएच 09 एम 1432) से फुसरो वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे एक होटल के समीप खड़े ट्रक में […]

फुसरो नगर : बिहार के सासाराम से लौट रहे फुसरो के तीन युवकों की मौत रविवार की सुबह चौपारण थाना क्षेत्र के सरदारपुर जीटी रोड पर सड़क हादसे में हो गयी. तीनों मारुति आल्टो (जेएच 09 एम 1432) से फुसरो वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे एक होटल के समीप खड़े ट्रक में पीछे से अल्टो ने जोरदार धक्का मार दिया.

गाड़ी के अंदर ही तीनों की मौत हो गयी. मृतकों में एक सीआरपीएफ जवान शामिल है. चंदन के ट्रक को छुड़ा कर लौट रहे थे तीनों : जानकारी के अनुसार फुसरो के चंदन सिंह का ट्रक बिहार के सासाराम में जांच के दौरान पुलिस ने पकड़ा था. तीनों ट्रक को छुड़ाने वहां गये थे. ट्रक को छुड़ाने के बाद तीनों अल्टो से फुसरो लौट रहे थे.

चौपारण में खड़े ट्रक से टकरायी ऑल्टो
मृतकों में एक सीआरपीएफ जवान भी शामिल
कार के उड़े परखच्चे, काफी मशक्कत के बाद निकाले गये शव
इनकी माैत : 1. मंतोष सिंह (उम्र 30 वर्ष, सीआरपीएफजवान), पिता-जीत सिंह, मूल निवासी- कारीसाफ, जिला-भोजपुर.
2. चंदन कुमार सिंह (उम्र 28 वर्ष), पिता रामदिनेश सिंह(मूल निवासी : नेकनाम टोला, बड़हरा भोजपुर.
3. संजू सिंह (उम्र 27 वर्ष), पिता अमर बहादुर सिंह, मूल निवासी- इलाहाबाद. (पेज नौ भी देखें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें