23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन. डीसी ने की समाज कल्याण विभाग की बैठक, 10 पद हैं रिक्त

बाल सुधार गृह में होगी बहाली चास स्थित बाल सुधार गृह में 10 पद पर कर्मियों की नियुक्ति होगी. यह निर्णय डीसी की अध्यक्षता में हुई समाज कल्याण विभाग की बैठक में लिया गया. बोकारो : बैठक समाज कल्याण विभाग में संविदा के अाधार पर नियुक्त कर्मियों का एक वर्ष के लिए अवधि विस्तार करने […]

बाल सुधार गृह में होगी बहाली

चास स्थित बाल सुधार गृह में 10 पद पर कर्मियों की नियुक्ति होगी. यह निर्णय डीसी की अध्यक्षता में हुई समाज कल्याण विभाग की बैठक में लिया गया.
बोकारो : बैठक समाज कल्याण विभाग में संविदा के अाधार पर नियुक्त कर्मियों का एक वर्ष के लिए अवधि विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया. बाल सुधार गृह में कई पद रिक्त होने से परेशानी हो रही है. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार, चास ननि के अपर आयुक्त संदीप कुमार, कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य ममता मिश्र आदि मौजूद थे.
चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय में आपदा प्रबंधन की बैठक
एक अप्रैल से सर्वे शुरू करने का निर्देश : बोकारो. झारखंड राज्य पोषण मिशन की सचिव मृदुला सिन्हा ने गुरुवार को वीडियो संवाद कर कुपोषित बच्चों को चिह्नित करने के संदर्भ में निर्देश दिया. सचिव ने कहा : एक अप्रैल से जिला के सभी आंगनबाड़ी में शून्य से पांच वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को चिह्नित करने का कार्य शुरू होगा. इस प्रक्रिया में सिर्फ आंकड़ों की जरूरत नहीं है. हर माह बच्चों की पहचान के साथ रिपोर्ट भेजनी है. इसमें किस आंगनबाड़ी केंद्र में कितने बच्चे हैं, उनके माता पिता के नाम आदि का विवरण भी रहेगा. वीडियो संवाद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना सेवजलकर, सिविल सर्जन डाॅ जेसी दास सहित अन्य मौजूद थे.
चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मिथिलेश कुमार की आध्यक्षता में गुरुवार को आपदा प्रबंधन की मासिक बैठक हुई. आपदा व सुखाड़ के मद्देनजर सरकारी योजनाओं को क्रियान्वयन के लिए प्रखंड स्तरीय कमेटी बनायी गयी है. इसमें कमेटी द्वारा प्रति माह किये गये कार्यों की समीक्षा की जाती है. बैठक में प्रत्येक पंचायत में आपातकलीन स्थिति से निबटने के लिए 10 किलो अनाज स्टॉक रखने पर सहमती बनी.
पेयजल संकट के मद्देनजर पंयायतों मे खराब चापानलों की मरम्मत व नये चापानल लगाने की बात हुई. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हरेंद्र यादव, प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी अरुण कुमार, आभियंता विनोद मंडल, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी केके चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें