यह जानकारी नया मोड़ स्थित इलाहाबाद बैंक मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर बीजेंद्र राय ने शुक्रवार को दी. श्री राय ने बताया : एनपीए किसी भी बैंक के लिए बड़ी समस्या है. एनपीए ज्यादा होने से नुकसान अंतत: ग्राहकों को ही होता है.
फिलहाल बैंक का 23 करोड़ से अधिक की राशि का एनपीए है, जबकि बैंक का कुल डीपॉजिट 155 करोड़ रुपया है. वहीं बैंक ने 65 करोड़ का लोन ग्राहकों को दे रखा है. इलाहाबाद बैंक की चार शाखा शहर व कुल आठ शाखा जिला में है.