बोकारो : चास मु. थाना के थानेदार लक्ष्मी कांत ने गुरुवार को अपने बयान पर सड़क जाम का मामला दर्ज किया है. इसमें ग्राम कुम्हरी निवासी रामू दता, शंकर दत्ता व 30-40 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों ने सड़क दुर्घटना के बाद मुआवजा की मांग को लेकर पुपुनकी गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ को गत दो मार्च को जाम कर दिया था.
इससे लोगों को काफी परेशानी हुई थी. अभियुक्तों पर नाजायज मजमा बना कर राष्ट्रीय उच्च पथ जाम कर आवागमन बाधित करने पुलिस को रोक कर सरकारी काम-काज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.