13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से अगवा किशोर बोकारो में हुआ मुक्त

बोकारो : दिल्ली से अगवा इंडिया टूडे ग्रुप के आइटी प्रमुख का पुत्र बोकारो में मानव तस्करों के चंगुल से बच निकला. दिल्ली से लगभग दो दर्जन किशोरों को अगवा कर अपराधी किस्म के लोग मानव तस्करी के उद्देश्य से झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन से ले जा रहे थे. इसी क्रम में दो तस्करों ने एक […]

बोकारो : दिल्ली से अगवा इंडिया टूडे ग्रुप के आइटी प्रमुख का पुत्र बोकारो में मानव तस्करों के चंगुल से बच निकला. दिल्ली से लगभग दो दर्जन किशोरों को अगवा कर अपराधी किस्म के लोग मानव तस्करी के उद्देश्य से झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन से ले जा रहे थे. इसी क्रम में दो तस्करों ने एक 16 वर्षीय किशोर को बोकारो रेलवे स्टेशन पर उतारा.

टेंपो से एक किशोर को अपराधी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में उतार कर ले जा रहे थे. इसी बीच उक्त बालक भाग कर नया मोड़ स्थित ट्रैफिक कार्यालय पहुंच गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी. यातायात पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. अपराधियों के चंगुल से भागा बालक नई दिल्ली के परपरगंज इंडिया टूडे ग्रुप के आइटी हेड का पुत्र शिवम मिश्रा (17 वर्ष) है. शेष पेज नौ पर

सोमवार शाम हुआ अगवा : शिवम ने बताया कि उसे सोमवार की शाम ही दिल्ली से अगवा किया गया है. अगवा करने वाले के बारे में केवल इतना ही बताया कि वह कई दिनों से स्कूल जाने व कोचिंग जाने के दौरान उस पर नजर रखे हुए था. शिवम ने बताया कि उसे अगवा करने वाला व्यक्ति मौलवी की तरह दाढ़ी व पठान सूट पहने था. शिवम के अनुसार, वह प्लेटो पब्लिक स्कूल पटपड़गंज में 11 कक्षा में पढ़ता है. सोमवार की शाम वह कोचिंग के लिए घर से निकला. रास्ते में वह अपने एक दोस्त से बात कर जैसे आगे बढ़ा, दाढ़ी रखे मौलवी जैसे उक्त व्यक्ति ने पीछे से उसे पिस्टल सटा दिया. गोली मार देने की धमकी देकर अपने साथ बस में बैठा कर आनंद विहार रेलवे स्टेशन ले आया.
जेनरल बोगी में बैठाया गया : आनंद विहार स्टेशन में मौलवी जैसे व्यक्ति ने हाथ पकड़ कर उसे कुछ देर अपने साथ रखा और कुछ देर बाद दाढ़ी वाले ही कुछ लोग आये लोगों के हवाले कर दिया. उक्त सभी व्यक्ति के पास छुरा व अन्य हथियार थे. झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल बोगी में शिवम को बैठाया गया. यहां पहले से ही लगभग 25 से 30 बच्चे जेनरल बोगी में थे. सभी बच्चों की उम्र सात वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक थी. बच्चों को ले जाने वाले लगभग 17 लोग बोगी में थे.
हल्ला करने या मुंह खोलने पर जान से मार देने की धमकी देकर सभी अपराधी बच्चों को लेकर झारखंड एक्सप्रेस ट्रेन से चले थे.
डेहरी में बढ़ी अपराधियों की तादाद : बिहार के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर लगभग आधा दर्जन अपराधियों की संख्या बढ़ गयी. सभी ट्रेन की बोगी में सवार हो गये. चंद्रपुरा स्टेशन पर एक बच्चे को अपराधियों ने उतारा. इसके बाद बोकारो रेलवे स्टेशन पर शिवम व एक अन्य बालक को उतारा गया. दो अपराधी दोनों किशोरों को लेकर टेंपो से चले को-ऑपरेटिव कॉलोनी से कुछ पहले सिवनडीह के निकट एक बालक को लेकर एक अपराधी उतार गया.
भागा चकमा देकर : शिवम के साथ एक अपराधी को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ पर टेंपो से उतारा और वहां मौजूद एक दाढ़ी वाले व्यक्ति के हवाले कर दिया. दोनों अपराधी आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान शिवम वहां से भाग गया. कुछ ही दूरी पर मौजूद नया मोड़ ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय में वह पहुंचा और शोर मचाने लगा. पुलिस ने बालक से बातचीत कर अपराधियों का पीछा किया, लेकिन सभी भागने में सफल हो गये.
मामला जो भी हो पुलिस ने शिवम के पिता को फोन पर जानकारी दी है. शिवम के पिता ने बताया कि उसके गायब होने के बाद स्थानीय पटपड़गंज थाना में मामला दर्ज कराया गया है. शिवम को लेने उसके पिता बुधवार को बोकारो आ रहे हैं. ट्रैफिक डीएसपी के निर्देश पर बालक को सुरक्षित रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें