24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काॅरपोरेट राजनीति से लोहा लेना होगा

गायत्री देवी, अवधेश शर्मा व केडी सिंह सम्मानित बोकारो : सेक्टर चार स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से 90 वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. समारोह की शुरुआत एमएन सिंह ने लाल झंडा फहरा कर की. अध्यक्षता बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महासचिव पीके पांडेय ने की. पार्टी […]

गायत्री देवी, अवधेश शर्मा व केडी सिंह सम्मानित

बोकारो : सेक्टर चार स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से 90 वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया. समारोह की शुरुआत एमएन सिंह ने लाल झंडा फहरा कर की. अध्यक्षता बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महासचिव पीके पांडेय ने की. पार्टी राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा :
आज हमें कारपोरेट राजनीति से लोहा लेना है. तभी भारत का लोकतंत्र बच सकता है. राजेंद्र यादव ने कहा : देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में कम्यूनिस्टों की अहम भूमिका रही है. गणेश सिंह ने कहा : पार्टी की नीति के कारण ही कोयला व बैंक का राष्ट्रीकरण हो सकता है. पंचानन महतो ने कहा :
जब तक हम मजदूर व किसानों को सत्ता पर काबिज नहीं कराते हैं. तब तक दम नहीं लेगे. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. समारोह को गायत्री देवी, अवधेश शर्मा व केडी सिंह को सम्मानित किया गया. मौके पर कल्याण पटेल, इस्लाम अंसारी, दीवाकर महतो, शंकर मांझी, गणेश महतो, मणिलाल महतो, अजीत कुमार, संतोष कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.
नौ प्रस्ताव किये गये पारित
कार्यक्रम में नौ प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें खाद्य सुरक्षा कानून लागू कराना, जनवितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना, सभी श्रमिकों के लिए नया कानून बनाने का संघर्ष, 60 वर्ष वाले किसानों, बुनकरों, ग्रामीण दस्तकारों को तीन हजार मासिक पेंशन दिलाना, रेल बजट की तरह स्पेशल कृषि बजट की मांग, सार्वजनिक क्षेत्र की हिफाजत करना, देश में बढ़ रही असहिष्णुता के खिलाफ संघर्ष, मजदूर व किसानों को चेतनशील बनाना, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 16 हजार न्यूनतम मासिक मजदूरी के लिए संघर्ष करना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें