बोकारो : नगर के सेक्टर चार की एक युवती को घर में अकेली पाकर कुछ युवकों ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया. घटना गुरुवार की है. इसकी सूचना युवती ने सेक्टर चार थाना को रविवार को दी है. मामले में सेक्टर दो ए, आवास संख्या 01-92 निवासी रत्नेश सिंह, सेक्टर तीन इ महिला कॉलेज के पास रहने वाले युवक अंकित व चास निवासी युवक अंकुर को अभियुक्त बनाया है. युवती ने बताया है कि गुरुवार की रात 10 बजे वह अपने घर में अकेली थी.
उसकी मां भागलपुर गयी थी. इसी दौरान सभी अभियुक्त कार से आये. युवती के घर का दरवाजा काफी देर तक खटखटाया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. पंद्रह मिनट के बाद युवती ने देखा कि कार पर बैठ कर सभी चले गये. वह घर से निकल कर सीढ़ी घर का दरवाजा बंद करने गयी. इसी दौरान रत्नेश नामक युवक घात लगा बैठा था. युवती को पकड़ कर उसका मुंह रूमाल से दबा दिया. छेड़खानी करने लगा.
किसी तरह युवती रत्नेश के चंगुल से छुट कर बाहर गयी तभी कार फिर से पहुंच गयी. कार से उतर कर रत्नेश व उसके दोनों साथियों ने युवती को जबरन कार में बैठाना चाहा. युवती ने हल्ला मचाया तो एक युवक दौड़ कर आया. इसे देख कर सभी युवक कार पर बैठ कर भाग गये. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.