बोकारो: भारतीय शास्त्रीय व लोकसंगीत व कला को युवाओं के बीच प्रचारित-प्रसारित करने में जुटी संस्था ‘स्पिक मैके’ के तत्वावधान में गुरुवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल-सेक्टर 4 व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-चास में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. राजस्थान से आये रोजे खान मंगणियार एंड ग्रुप ने लोकसंगीत व कठपुतली नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन जीत लिया.
इस प्रस्तुति में कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक श्रोता संगीत की धारा में खो से गये. रोजे खान की टीम ने सर्वप्रथम राजस्थान का मशहूर स्वागत गीत ‘केसरिया बालम पधारो’ की बहुत ही कर्णप्रिय प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया. इसके बाद ‘दमादम मस्त कलंदर’ सहित अन्य लोकगीत व कठपुतली नृत्य की धारा प्रभावित होती रही व श्रोता डुबकी लगाते रहे. वाद्ययंत्रों करताल, बीन, अलकोजा, कमयचा, मोरचंग, ढोलक आदि की मोहक प्रस्तुति भी कार्यक्रम की सफलता में चार चांद लगा रहे थे. तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा.
सांस्कृतिक विरासत से अवगत : स्पिक मैके-झारखंड राज्य इकाई की सचिव सह डीपीएस-बोकारो की निदेशक डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : युवाओं खासकर विद्यार्थियों को भारत की बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने में स्पिक मैके का महत्वपूर्ण योगदान है. विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजन से एक-दूसरे की संस्कृति व कला को जानने-समझने का अवसर मिलता है. कला से हर व्यक्ति को जुड़ना चाहिए, इससे सकारात्मक सोच का विकास होता है.