बोकारो: बोकारो के सीएस डॉ शशिभूषण सिंह ने जिला की स्वास्थ्य सेवा में सदर अस्पताल को प्राथमिकता में शामिल करने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने सहयोग की अपील की. उन्होंने यह अपील प्रथम मासिक समीक्षा बैठक में मंगलवार को कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में की.
स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पर विचार : डॉ सिंह ने बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा सौंपी गयी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची पर गौर की. लगभग 20 स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में करने पर विचार किया गया. इसके लिए सदर उपाधीक्षक डॉ अजरुन प्रसाद से सीएस बुधवार को वार्ता भी करेंगे. बैठक में संस्थागत प्रसव, रूटीन इम्यूनाइजेशन, क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट, एनआरएचएम के विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा भी की गयी.
शत-प्रतिशत उपस्थिति जरूरी : सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से चिकित्सकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात भी कही. मौके पर एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, सदर उपाधीक्षक डॉ अजरुन प्रसाद, आरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, आरती मिश्र, प्रो एमआइसी अभय कुमार बंटी, ब्लॉक एकाउंट मैनेजर, ब्लॉक डाटा मैनेजर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.