बोकारो : बुधवार की रात सेक्टर 11 स्थित झारखंड पेट्रोल पंप में लूट करने आये युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को ग्राहक बन कर झांसा दिया था. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया. इसका खुलासा पेट्रोल पंप कर्मचारी राज कुमार महतो ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में किया है. राज कुमार महतो के बयान पर अज्ञात तीन लुटरों के खिलाफ हरला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
श्री महतो ने बताया है कि बाइक से आये तीनों युवकों का चेहरा मफलर व टोपी से ढंका था. दो युवक बाइक से उतर कर कार्यालय के पास आये. युवक ने मोबिल के एक डिब्बा का कीमत पूछी.इस दौरान एक पिस्तौल निकाल कर कार्यालय के अंदर आ गया. दूसरा बदमाश भी हाथ में चाकू लिये कार्यालय में घुस गया.
राज कुमार के कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दिया. दूसरा बदमाश बाहर खड़े नोजल मैन उचित नारायण महतो को अंदर बुलाया गया. उसके बाद सेल का लगभग 40 हजार रुपया लेकर बदमाश बाहर निकल गये. घटना के बाद पुलिस पेट्रोल पंप पहुंची. पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज देखना चाहा, लेकिन यहां सीसी टीवी कैमरा नहीं लगाया गया था.