दुकान के बाहर लोग खड़े थे. लोगों का आवागमन जारी था. इसी दौरान मिस्त्री अमजद अंसारी के दुकान में घुसते ही हवा टंकी ब्लास्ट कर गयी. अमजद अंसारी कमरे में ही पटका गये. कमरे की एसबेस्टस शीट व ईंट उखड़ कर बिखर गयी.
जख्मी मिस्त्री को इलाज के लिए चास के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. श्री अंसारी को गंभीर चोट लगी. अमजद अंसारी धनबाद महुआ थाना क्षेत्र के गांव महुदा का रहने वाला है. वह बिजुलिया में भाड़े के मकान में अपनी दुकान चलाता है. घटना की सूचना श्री अंसारी के परिजनों को दे दी गयी. परिजन अस्पताल पहुंच गये.