बोकारोः 20 नवंबर को नयी दिल्ली में एनजेसीएस की 273वीं बैठक में सेल कर्मियों के वेज रिवीजन पर मुख्य रूप से चर्चा होगी. कर्मियों का रिवीजन एक जनवरी 2012 से लंबित है. इस बीच अब तक दर्जनों बार एनजेसीएस की बैठक हुई, पर सेल प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति नहीं बन पायी है. इसी कारण 20 नवंबर की बैठक पर कर्मी की नजर लगी हुई है.
वेज रिवीजन को लेकर प्रबंधन व यूनियन के लंबे अरसे से सहमति नहीं बन पा रही है. यूनियन (इंटक, एटक, सीटू व एचएमएस) ने पहले 40 प्रतिशत एमजीबी की मांग की थी. कई बैठकों के बाद अब यूनियन 21.5 प्रतिशत एमजीबी की मांग कर रही है. कई दौर के बैठकों के बाद प्रबंधन 16.5 प्रतिशत एमजीबी देने को तैयार है. बुधवार की बैठक में 17-18 प्रतिशत एमजीबी पर यूनियन व प्रबंधन के बीच सहमति बनने की संभावना है.
ठेका मजदूरों के वेतनमान व पेंशन पर भी होगी चर्चा : बैठक में ठेका मजदूरों के वेतनमान व सेल कर्मियों के पेंशन पर भी चर्चा होगी. मजदूरों के पर्क/एलाउंस पर भी बात होगी. ठेका मजदूरों के वेतनमान व पेंशन के लिए एनजेसीएस की उप समिति गठित की गयी है. दोनों उप समिति की बैठक कई बार हो चुकी है. बैठक में दोनों समिति अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इसके बाद ठेका मजदूरों के वेतनमान व पेंशन पर चर्चा की जायेगी. बैठक में इंटक, एटक, सीटू व एचएमएस के प्रतिनिधि शामिल होंगे.