बोकारो: बोकारो शहर से 14 किमी दूर बालीडीह में एचपीसीएल(हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड) में मेगा प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.
वह दिन दूर नहीं जब डीजल और पेट्रोल के मामले में बोकारो को अब रांची और धनबाद के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा. जिले का यह पहला डिपो होने के साथ-साथ प्रदेश का भी सबसे बड़ा डिपो होगा.
इस ऑयल फिलिंग डिपो की लागत 200 करोड़ होगी. डिपो की सप्लाई मैकेनिज्म काफी बड़े क्षेत्रों (पूरे झारखंड)को सेवा देने के लिए सक्षम है. यह डिपो देश का पहला डिपो है जो एमबी लाल कमेटी(जयपुर के ऑयल डिपो में आग लगने के बाद बनायी गयी थी) द्वारा सुझाये गये सभी सुरक्षा मानकों को पूरा करेगा.