बोकारो: क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक सेक्टर नौ कार्यालय में बुधवार को हुई. अध्यक्षता महामंत्री राजेंद्र सिंह व संचालन ललन सिंह ने किया. वेजरिवीजन, प्लांट की स्थिति, मजदूर की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया.
मौके पर महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि बीजीएच और नगर सेवा भवन की समस्याओं पर एक – एक दिन धरना -प्रदर्शन कर बीएसएल प्रबंधन को अवगत कराने का काम किया जायेगा.
मौके पर बीबी सिंह, आरके सिंह, रघुनाथ राम, पीसी बाउरी, वेदानंद सिंह, एलबी सिंह, रमेश राय, अनिल तिवारी, सुमन, सुशील ठाकुर, शलीग्राम सिंह, अख्तर, गौतम पाल, एमएल चौधरी, जितेंद्र सिंह,कोमल सिंह, शंभु प्रसाद आदि शामिल थे.