बोकारो: नेशनल काउंसिल ऑफ वाइएमसीए राष्ट्रीय स्तर पर 500 युवक-युवतियों का चयन करेगा. इसका नाम होगा चेंज एजेंट्स. इसमें बोकारो से भी दो युवक व दो युवती का चयन किया जायेगा. चयनित युवक -युवतियों को लीडरशिप सहित आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
यह जानकारी सोमवार को वाइएमसीए बोकारो के अध्यक्ष सीएच मधई ने दी. बताया : बोकारो में चेंज एजेंट्स के लिए सदस्यों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. श्री मधई ने बताया : देश के सभी वाइएमसीए संगठन से दो युवक व दो युवती का चयन किया जायेगा.
चयनित युवाओं को लीडरशिप का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. चयनित युवा भूकंप, बाढ़ जैसी आपदा में राहत का काम करेंगे. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में जाकर युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे. इसके अलावा चयनित युवा एक्सजेंच कार्यक्रम के तहत विदेशों में भी जायेंगे और अपनी संस्कृति का प्रचार करेंगे.