नौ नवंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करें : सचिव 30 बोक 67- वीडियो संवाद करते डीइओ डीएसईसंवाददाता, बोकारोमानव संसाधन विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को डीसी मनोज कुमार, डीइओ व डीएसइ के साथ वीडियो संवाद कर शिक्षक नियुक्ति की समीक्षा की. सचिव ने कक्षा एक से पांचवीं व कक्षा छह से आठवीं की शिक्षक नियुक्ति की जानकारी ली. कहा : अब तक हुई काउंसेलिंग की पूरी जानकारी अपलोड करें, ताकि दूसरे जिला में चयनित अभ्यर्थियों की स्थिति स्पष्ट हो सके. उन्होंने कहा : एक और काउंसेलिंग के बाद पूरी चयन प्रक्रिया को नौ नवंबर तक पूर्ण करें. ताकि 15 नवंबर को नियुक्ति पत्र बांटा जा सके. वीडियो संवाद में डीसी के अलावा डीइओ महीप कुमार सिंह, डीएसइ वीणा कुमारी आदि मौजूद थे.30 बोक 46- वीडियो संवाद करते डीसी,एसपी व अन्यजन शिकायतों का निबटारा शीघ्र करें : सीएमबोकारो. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत बोकारो के दो मामलों में कार्रवाई की जानकारी ली. पहला मामला चास के ऑक्सफोर्ड स्कूल के जमीन संबंधी था. वहीं दूसरा मामला नावाडीह का था. इसमें मारपीट में मामले में पुलिस कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगा था. एसपी वाइएस रमेश ने बताया दोनों ही मामलों में केस दर्ज है व दोनों मामला पुराना है. जन संवाद के दौरान सीएम ने कहा : लंबित मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाये. जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाये. वीडियो संवाद के दौरान डीसी मनोज कुमार, एसपी वाइएस रमेश, चास नगर निगम के सीइओ संदीप कुमार के अलावा डीटीओ जयदीप तिग्गा आदि मौजूद थे.
?? ????? ?? ???????? ????????? ???? ???? : ????
नौ नवंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करें : सचिव 30 बोक 67- वीडियो संवाद करते डीइओ डीएसईसंवाददाता, बोकारोमानव संसाधन विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को डीसी मनोज कुमार, डीइओ व डीएसइ के साथ वीडियो संवाद कर शिक्षक नियुक्ति की समीक्षा की. सचिव ने कक्षा एक से पांचवीं व कक्षा छह से आठवीं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement