15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालीडीह में अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बोकारो: बालीडीह थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों का पीछा कर बालीडीह के लोको शेड के पास गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों की तलाशी लेने पर उनकी कमर से एक-एक लोडेड देसी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के जिला मुंगेर, थाना मुंगेर मु. […]

बोकारो: बालीडीह थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों का पीछा कर बालीडीह के लोको शेड के पास गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों की तलाशी लेने पर उनकी कमर से एक-एक लोडेड देसी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के जिला मुंगेर, थाना मुंगेर मु. ग्राम बरदा निवासी मो नसीमुद्दीन उर्फ मो नसीम बाबा (50 वर्ष) व कसमार थाना क्षेत्र के ग्राम दांतू निवासी आनंद नायक (40 वर्ष) शामिल हैं. अपराधियों की बाइक (जेएच09के-3497) जब्त कर ली गयी है.

उनके पास से 13 हजार 820 रुपया नकद भी बरामद किया गया है. मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बताया : दोनों अपराधी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पेटरवार थाना क्षेत्र में किसी व्यक्ति को अवैध हथियार व गोली की सप्लाई करने आये थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. फोन करने वाले व्यक्ति ने यह भी बताया कि दोनों अपराधी बोकारो की तरफ से बालीडीह होते हुए आ रहे हैं. बालीडीह पुलिस ने मुख्य पथ पर वाहन जांच अभियान चलाया.

पुलिस को देख कर भागने लगे अपराधी : डीएसपी ने बताया : वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख कर बाइक मोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने बाइक का पीछा कर उन्हें लोको शेड के पास रोका. तलाशी के दौरान अवैध आग्नेयास्त्र व गोली बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि मो नसीम बाबा पूर्व में भी अवैध हथियार बेचने के मामले में बीएस सिटी थाना से जेल जा चुका है.

नसीम मुंगेर के अवैध गन फैक्ट्री से बना आर्म्स लाकर बोकारो में अपराधियों को सप्लाई करता है. पूर्व में बीएस सिटी पुलिस ने नसीम के पास से छह कट्टा नया मोड़ बस पड़ाव में छापेमारी कर बरामद किया था. बालीडीह थाना में भी नसीम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. नसीम के साथ पकड़ाये अपराधी आनंद नायक जरीडीह थाना क्षेत्र में हुई लूट के एक मामले में जेल जा चुका है. उक्त दोनों अपराधी अंतर प्रांतीय अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह के सदस्य हैं. पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए हथियार पेटरवार मंगाया गया था. किस व्यक्ति को हथियार सप्लाई करना था. इस बात की जानकारी भी पुलिस को मिल गयी है. पुलिस उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें