जैनामोड़. जरीडीह गांव में दुर्गा पूजा के मौके पर दशमी की रात को भक्ति जागरण हुआ़ इससे रात भर भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके. शुभम म्यूजिकल ग्रुप धनबाद के कलाकारों में अनिल, मधू, पूजा ने शानदार प्रस्तुती की.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय पूजा समिति के लोगों व ग्रामीणों की अहम भूमिका रही़ भोजुडीह. भोजुडीह नीचे बजार सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रागंण मे दुर्गा पूजा के अवसर पर माता जागरण गुरुवार को हुआ. इसकी शुरुआत गणेश वंदना व माता की ज्योत जलाकर हुई. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से आयी सरिता ओझा व टीम ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
मौके पर विमल शर्मा, सुरेश ठक्कर , गुड्डू अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, गौरव महथा, संदीप अग्रवाल, नानु अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दीनानाथ शर्मा , श्याम शर्मा, सुरेश लाल, गौतम राउत, संजय महथा, बापी मुखर्जी आदि मौजूद थे.