बोकारो: झामुमो जिला समिति की बैठक रविवार को सेक्टर वन स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवासीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता हीरालाल मांझी व संचालन जय नारायण महतो ने किया. इसमें राज्य के विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया.
जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने के लिए 14 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में धरना, सभी प्रखंडों, नगरों के पंचायत व वार्ड का पुनर्गठन सूची व बीएलओ बूथ एजेंट की सूची जिला समिति को 31 अक्तूबर तक देने की बात कही गयी. साथ ही सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. त्रिपक्षीय पंचायत चुनाव में सभी पदों के लिए पार्टी की ओर से उम्मीदवार की सूची तैयार कर पूजा की बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला समिति पदाधिकारी के रूप में शंभु यादव को संगठन सचिव, विजय मित्तल को संयुक्त सचिव व राजू महतो को जिला संगठन मंत्री से उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. मौके पर बीके चौधरी, मंटू यादव, हसन अंसारी, कलाम अंसारी, जितेंद्र यादव, गणेश सोरेन, रंजीत महतो, शमीम अंसारी, महेश मुंडा आदि मौजूद थे.
इन्होंने ग्रहण की झामुमो की सदस्यता : झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी के नेतृत्व में युवा विकास मंच जैनामोड़ के सदस्यों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालों में रवि सिंह, शेखर सिंह, राजेश सिंह, राम शंकर सिंह, राजू कुमार, वरुण कुमार बनर्जी, बासुदेव सिंह, सूरज सिंह, संतोष महतो, बबलू दास, विद्युत कुमार हांसदा, रूपक ठाकुर, प्रियम, अविनाश सिंह, प्रमोद सिंह, कन्हैया कुमार महतो, राहुल सिंह, अर्जुन दे, बादल सिंह, नीरज सिंह, अजीत सिंह, अजय किस्कू, गौतम सिंह, गौरव, शुभम शर्मा, शक्ति गोप, पिंटू यादव, राजू शर्मा, मुन्ना दत्ता, सिद्धार्थ पांडेय, राकेश कुमार, गौतम कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, सकलदेव मांझी, ललित एक्का, जय शंकर सिंह, अभय बनर्जी, विक्रम नारायण, मनीष कुमार, निरंजन गुप्ता आदि शामिल हैं.