बोकारो: बोकारो में 18 अनुबंध चिकित्सकों में 15 को स्थायी होने का नियुक्ति पत्र शुक्रवार की रात को मिला. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने उन्हें पत्र सौंपा.
नियुक्ति पत्र पाने वाले चिकित्सक : डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ उत्तम कुमार, डॉ मीता सिन्हा, डॉ अनु प्रिया, डॉ विकास कुमार, डॉ मीनू कुमारी, डॉ शेखर दत झा, डॉ मोहम्मद नवाब, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ शिवानी सिंह, डॉ श्रीनाथ, डॉ सरोज कुमारी, डॉ कुंदन राज, डॉ परमजीत कौर, डॉ नमिता सिन्हा शामिल है, जबकि डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ सुजाता सिन्हा व डॉ गीता सेंगर की उम्रसीमा 50 वर्ष से अधिक होने के कारण अनुबंध समाप्त कर दिया गया.
स्थायी होने पर इन्होंने दी बधाई : सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी, एसीएमओ सुनील उरांव, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ सह आइसीटीसी के नोडल पदाधिकारी डॉ बीपी गुप्ता, एनसीडी के नोडल पदाधिकारी सह डीएलओ डॉ राजश्री रानी, चास अनुमंडल डीएस डॉ डीके सिंह, डॉ एचके मिश्र, डॉ एके सिंह, अशोक कुमार साहू, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, जिला सहिया को-ऑर्डिनेटर मनीष कुमार, अभय कुमार बंटी, एनसीडी की आरती मिश्र, उर्मिला कुमारी, विभा कुमारी, हरि सिंह, डॉ सुजीत पांडेय, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुजीत चौधरी, अध्यक्ष एचएन दुबे ने दी बधाई दी.