जैनामोड़: जरीडीह मुखिया संघ की बैठक जैनामोड़ में संघ के अध्यक्ष हरिलाल मांझी की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में अध्यक्ष श्री मांझी ने कहा कि अलग झारखंड निर्माण के बाद जिस आशा व उम्मीद के साथ पंचायत चुनाव हुए, वह पूरा नहीं होने से चुनाव के औचित्य पर सवाल खड़ा हो रहा है़ उन्होंने जनप्रतिनिधियों को वाजिब अधिकार देने की मांग की.
इस दौरान पंचायत के सर्वागीण विकास के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने पर बल दिया गया़ वहीं 13वें वित्त आयोग, इंदिरा आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक शिक्षा आदि क्षेत्रों में पंचायत के मुखिया की भूमिका सुनिश्चित करने की मांग की गयी.
मौके पर बांधडीह उतरी के राजू तिवारी, दक्षिणी की किरण कुमारी, टाड़मोहनपुर के हरिलाल मांझी, जैना की रिंकू कुमारी, बेलडीह के विश्वनाथ मुर्मू, गायछंदा की गोपा चटर्जी समेत अन्य उपस्थित थ़े.