Advertisement
सेफ्टी पर रेलवे गंभीर, छह को डीआरएम का बोकारो दौरा
बालीडीह: दपू रेलवे आद्रा मंडल के डीआरएम अंशुल गुप्ता का दौरा बोकारो रेलवे में छह अक्तूबर दिन मंगलवार को होगा. सूत्रों के अनुसार रेलवे सेफ्टी को ले काफी सख्त मूड में है. सेफ्टी को ले किसी भी प्रकार की कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी, कुछ ऐसी ही हिदायत भारतीय रेलवे द्वारा उच्च पदस्थ अधिकारियों को […]
बालीडीह: दपू रेलवे आद्रा मंडल के डीआरएम अंशुल गुप्ता का दौरा बोकारो रेलवे में छह अक्तूबर दिन मंगलवार को होगा. सूत्रों के अनुसार रेलवे सेफ्टी को ले काफी सख्त मूड में है. सेफ्टी को ले किसी भी प्रकार की कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी, कुछ ऐसी ही हिदायत भारतीय रेलवे द्वारा उच्च पदस्थ अधिकारियों को दी गयी है. सेफ्टी के मामले में चूक होने पर डीआरएम तक की जबावदेही तय की गयी है.
कोताही नहीं होगी बरदास्त : बताया जाता है कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा संबंधी चूक होने पर डीआरएम पर भी कार्रवाई हो सकती है. रेलवे किसी भी हाल में जान-माल की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं चाहता. इस बाबत आद्रा मंडल प्रबंधक बोकारो सहित अन्य क्षेत्रों में सेफ्टी को ले काफी चौकन्ने हैं. वह हर छोटे-बड़े स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे. इसी आलोक में रेलवे के स्थानीय अधिकारी तथा रेलवे कर्मी सजग हो गये हैं. इसके प्रयास निरंतर जारी हैं.
कई जगह पहली बार दौरा संभव : संभावना है कि इस बार डीआरएम ऐसे कई रेलवे कार्यस्थलों का दौरा भी कर सकते हैं, जहां पहले कभी डीआरएम रैंक के अधिकारी ने दौरा नहीं किया है. इसके साथ ही रेलवे के इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, कॉमर्सियल सहित अन्य विभाग में सेफ्टी के तहत कई कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement