17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड-बिहार के कई कांडों का आरोपी है विजय : सिटी डीएसपी

बोकारो : चोरी का आरोपी विजय वर्मा उर्फ विजय कुमार को सेक्टर-नौ थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी बारी को-ऑपरेटिव मुख्य पथ से हुआ. पुलिस को आरोपी के बोलेरो गाड़ी (जेएच-09-क्यू-1820) से बालीडीह से धनबाद जाने की सूचना मिली थी. पहले से तैनात पुलिस बल ने […]

बोकारो : चोरी का आरोपी विजय वर्मा उर्फ विजय कुमार को सेक्टर-नौ थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी बारी को-ऑपरेटिव मुख्य पथ से हुआ. पुलिस को आरोपी के बोलेरो गाड़ी (जेएच-09-क्यू-1820) से बालीडीह से धनबाद जाने की सूचना मिली थी. पहले से तैनात पुलिस बल ने वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया. आरोपी पर झारखंड व बिहार में चोरी व अन्य अपराध के कई मामले दर्ज हैं. यह जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार ने सेक्टर वन स्थित कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में बुधवार को दी.
कई कांडों में विजय था वांछित : वाहन चेकिंग के दौरान विजय नशे की हालत में था. उसे प्राथमिक चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल-बोकारो में भर्ती कराया गया. इसके बाद बीजीएच में इलाज हुआ. स्थिति समान्य होने व पर बुधवार को आरोपी को पुन: गिरफ्तार किया गया.

आरोपी पर बोकारो जिला में जेनेरेटर चोरी, धनबाद जिला में बैटरी चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं. आरोपी को बीएस सीटी थाना में दर्ज कांड संख्या 260/15 के प्राथमिकी अभियुक्त होने के कारण गिरफ्तार किया गया. विजय वर्मा पर सेक्टर चार थाना में चार कांड, बीएस सिटी थाना में दो कांड, बैंक मोड थाना धनबाद में दो कांड, कतरास थाना में दो कांड, निमियाघाट गिरिडीह जिला में एक कांड व सासाराम रोहतास (बिहार) में एक कांड अंकित है.
पुलिस बल में थे शामिल : अनुसंधानकर्ता अनि प्रशांत कुमार हेम्ब्रम, सेक्टर-12 थाना के सअनि अरुण कुमार सिंह, सेक्टर-नौ थाना सअनि तारकेश्वर सिंहव सअनि वलेंद्र कुमार शामिल थे.
पत्नी को भी किया गिरफ्तार : बीजीएच में इलारत विजय वर्मा की पत्नी शारदा देवी अपने पति से मिलने बीजीएच पहुंची तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शारदा देवी बीएस सिटी थाना कांड संख्या 260/15 में जालसाजी की आरोपित है. दंपती को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें