बताया कि अपराधी नयामोड़ की ओर भाग रहे हैं. इसके बाद सेक्टर चार पुलिस ने बालीडीह थाना को अलर्ट कर दिया. सूचना मिलने पर बालीडीह थानेदार रामचंद्र राम ने एनएच स्थित होलीक्रॉस स्कूल के पास वाहन चेकिंग अभियान चला कर इन्हें पकड़ लिया और अपहृत युवक को मुक्त करा लिया गया. इधर, सेक्टर चार थाना पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों को अपने साथ ले आयी है. यहां सिटी डीएसपी व अन्य पुलिस कर्मी इनसे पूछताछ में लगे थे. फिलहाल पुलिस इसे आपसी लेद-देन का मामला मान रही है.
Advertisement
शिक्षक ने किया युवक का अपहरण, पकड़ाया
बोकारो: सिटी सेंटर से एक युवक का अपहरण कर भाग रहे छह बदमाशों को बालीडीह पुलिस ने सड़क जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया. घटना गुरुवार की देर शाम साढ़े आठ बजे की बतायी जा रही है. मुख्य आरोपी सिद्धि विनायक कोचिंग सेंटर का ट्यूटर मुकेश कुमार है. अपहरण कांड में शामिल उसके सभी सहयोगियों […]
बोकारो: सिटी सेंटर से एक युवक का अपहरण कर भाग रहे छह बदमाशों को बालीडीह पुलिस ने सड़क जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया. घटना गुरुवार की देर शाम साढ़े आठ बजे की बतायी जा रही है. मुख्य आरोपी सिद्धि विनायक कोचिंग सेंटर का ट्यूटर मुकेश कुमार है. अपहरण कांड में शामिल उसके सभी सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पटना का रहने वाला मनीष जसवंत सिटी सेंटर के एक आवास में किराये पर रहता है. गुरुवार को घटना के वक्त वह सिटी सेंटर में घूम रहा था. इसी दौरान एक इनोवा कार (बीआर 19 पीवी 7004) व एक एसयूवी कार पर सवार करीब आधा दर्जन युवक वहां पहुंचे और मनीष को पकड़ कर एसयूवी कार में बैठा लिया. इस दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की भी हुई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सेक्टर चार थाना पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement