17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्तनपान दिवस : सेविकाओं व सहायिकाओं ने जानी मां के दूध की अहमियत, बोले उपायुक्त

मां का दूध नवजात के लिए संजीवनी : एसीएमओ बोकारो : जिला नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार को विश्व स्तनपान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डीसी मनोज कुमार ने बदलते दौर में स्तनपान की घटते चलन पर चिंता जतायी. मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है तो स्तनपान मां के लिए भी जरूरी है. […]

मां का दूध नवजात के लिए संजीवनी : एसीएमओ
बोकारो : जिला नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार को विश्व स्तनपान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डीसी मनोज कुमार ने बदलते दौर में स्तनपान की घटते चलन पर चिंता जतायी. मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है तो स्तनपान मां के लिए भी जरूरी है.
हालांकि भागदौड़ भरी जिंदगी में कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ने से स्तनपान में गिरावट आयी है. शिशुओं को ऊपरी दूध पिलाया जा रहा है जो बच्चों के लिए कभी-कभी घातक होता है. इसका अंदाजा बढ़ रहे कुपोषित बच्चों की तादाद से लगाया जा सकता है. कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को जागरूक करने के लिए आयोजित हुआ.
वातावरण निर्माण : डीसी ने कहा : दुनिया के करीब 165 देशों में वर्ष 1992 से मनाये जा रहे इस विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर विशेष सप्ताह का उद्देश्य स्तनपान की अहमियत को लेकर जागरूकता पूर्ण वातावरण निर्माण करना है.
मौके पर एसीएमओ डा अजरुन प्रसाद ने जच्च-बच्च की सेहत के लिए स्तनपान की अहमियत बताते हुए कहा : जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चे को स्तनपान कराने से कुपोषण से शिशुओं को बेमौत मरने से आसानी से बचाया जा सकता है. पहली बार दिया गया दूध नवजात के लिए संजीवनी से कम नहीं.
ग्रामीण मिथ : जिला परिषद् अध्यक्ष मिहिर सिंह, डीडीसी अरविंद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी वंदना सेवजलकर, सीडीपीओ ने सेविकाओं से माताओं को जागरूक करने की अपील की.
जिला परिषद के उपाध्यक्ष राधानाथ सोरेन ने कहा : ग्रामीण अंचलों में मान्यता प्रचलित है कि बकरी और गाय का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार है, लेकिन यह मां के दूध के बराबर ताकत नहीं दे सकता. कार्यक्रम में सेविकाओं के बीच क्विज भी आयोजित हुई. मौके पर पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया तथा पांच तंदुरुस्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
रैली में दिया संदेश : स्तनपान दिवस के समापन के अवसर पर शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की और से स्तनपान दिवस पर रैली निकाला. रैली निकालकर लोगों को स्तनपान कराने के लिए जागरूकता फैलाने का संदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें