Advertisement
नौ प्रोजेक्ट के लिए भूमि उपलब्धता की समीक्षा में डीसी ने दिया निर्देश
बोकारो : बोकारो डीसी मनोज कुमार ने मंगलवार को सीसीएल के विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाईयों की समीक्षा की. इस दौरान पता चला कि अभी रजरप्पा, कोनार आदि में रैयती दावा के कारण उस भूमि के सत्यापन के लिए आयुक्त कार्यालय को कागजात भेजे गये हैं. एफआरए के तहत सभी प्रोजेक्ट […]
बोकारो : बोकारो डीसी मनोज कुमार ने मंगलवार को सीसीएल के विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाईयों की समीक्षा की. इस दौरान पता चला कि अभी रजरप्पा, कोनार आदि में रैयती दावा के कारण उस भूमि के सत्यापन के लिए आयुक्त कार्यालय को कागजात भेजे गये हैं.
एफआरए के तहत सभी प्रोजेक्ट के भूमि के एनओसी कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है. वहीं अन्य भूमि के सत्यापन का कार्य भी चल रहा है. डीसी ने बैठक में उपस्थित सीओ को भूमि सत्यापन में तेजी लाने सहित अन्य कार्रवाईयों को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
कहा : सीसीएल की भूमि को लेकर सरकारी स्तर पर बार-बार समीक्षा की जा रही है. कार्य जल्द पूर्ण करें. कार्य के निष्पादन में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसी जुगनू मिंज ने बताया कि कम भूमि वाले चार प्रोजेक्ट के लिए प्रस्ताव बना कर भेजा गया है.
बताते चलें कि बोकारो जिले में स्थित सीसीएल के नौ प्रोजेक्ट के विस्तार के लिए जिला प्रशासन को भूमि उपलब्ध कराना है, लेकिन भूमि सत्यापन में कई भूमि के टुकड़ों पर रैयती दावा मिलने के कारण अपेक्षाकृत कम गति से सत्यापन की कार्रवाई चल रही है. बैठक में संबंधित अंचल के सीओ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement