बोकारो: कुछ वर्ष पूर्व बोकारो के रेलवे ठेका में गुंडा टैक्स की वसूली को लेकर दो गिरोह में वर्चस्व की लड़ाई हुई थी. फिलहाल अमरेंद्र गिरोह का दबदबा बोकारो में कायम हो गया था. इस गिरोह के सदस्य स्थानीय ठेकेदारों व बड़े व्यवसायी के बीच दहशत कायम कर रंगदारी वसूलते थे. सरगना अमरेंद्र को दबोचने के लिये बोकारो, रामगढ़ व रांची की पुलिस प्रयास में थी.
रामगढ़ पुलिस ने गत एक सितंबर को अमरेंद्र को गिरफ्तार किया तो स्थानीय पुलिस ने भी छापेमारी कर उसके तीन शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के अन्य अपराधियों का भी पता चला है. छापेमारी जारी है. उम्मीद है जल्द ही गिरोह के सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
टीम में शामिल पुलिस अधिकारी : एसपी कुलदीप द्विवेदी ने सिटी डीएसपी राजा राम प्रसाद व सिटी इंस्पेक्टर नरेश सहाय के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. टीम में सेक्टर चार के थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह, बीएस सिटी थानेदार रमोद कुमार सिंह, सेक्टर छह थानेदार दिनेश कुमार प्रजापति व पुलिस कर्मी बलेंद्र कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार व अविनेश कुमार शामिल थे.