17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका मजदूर उत्पादन में निभाते हैं अहम भूमिका : चौधरी

बोकारो: ठेका मजदूरों व बीएसएल के प्रशिक्षु ( ओटीटी एंड एटीटी) के समस्याओं को लेकर शनिवार को सीइजेड गेट के समक्ष जय झारखंड मजदूर समाज ने प्रदर्शन किया. समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा : ठेका मजदूरों को एनजेसीएस में बैठने वाले नेता व सेल प्रबंधन ने बोनस ने देकर ठगने का काम किया […]

बोकारो: ठेका मजदूरों व बीएसएल के प्रशिक्षु ( ओटीटी एंड एटीटी) के समस्याओं को लेकर शनिवार को सीइजेड गेट के समक्ष जय झारखंड मजदूर समाज ने प्रदर्शन किया. समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा : ठेका मजदूरों को एनजेसीएस में बैठने वाले नेता व सेल प्रबंधन ने बोनस ने देकर ठगने का काम किया है. ठेका मजदूर बीएसएल के कर्मचारियों के जगह पर काम लिया जा रहा है.

ठेका मजदूर प्लांट के उत्पादन में अहम भूमिका निभाते है. फिर भी प्रबंधन ठेका मजदूरों पर जुल्म कर रहा है. ठेका मजदूरों को उनका हक मिलना चाहिए. न्यूनतम वेतन 12500 रुपये मिलना चाहिए. ठेका मजदूरों व प्रशिक्षुओं की मांगों पर प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करता है, तो यूनियन क्रमबद्व आंदोलन को बाध्य होगी.

मौके पर आरसी पासवान, सुनील कुमार, दिलीप ठाकुर,हसन इमाम, शंकर कुमार, अभिमंयु मांझी, रामदेव प्रसाद, एनके सिंह,बीपी मेहता, संजय कुमार,सीकेएस मुंडा, मोहन राम, केके मंडल, विजय कुमार साह, आइ अहमद, राकेश कुमार,टीपी महतो, एसके सिंह, निरंजन कुमार, रामाकांत राम,आरके मिश्र, बालेश्वर राय, अमूल्य महतो, देवेंद्रर गोराई, एसके जायसवाल, मानीक चंद्र साह,राम प्रवेश राम, जितेंदर कुमार, दीपक कुमार, रवि राम, माधा कालिंदी, निमाई हरी, अरुण राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें