चास: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस करने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने चास प्रखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. नेतृत्व बोकारो विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देव शर्मा ने किया. कहा : भाजपा सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू कर देश के किसान-मजदूरों की भूमि लेकर पूंजीपति को दे देगी.
इसके बाद हमारे देश के किसान भूखों मरने को विवश हो जायेंगे. इसका सर्वत्र विरोध होना चाहिए. प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल चास बीडीओ से मिल कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर रंजीत महतो, अमर गोप, राधु गोप, सुरेश महतो, प्रदीप महतो, प्रकाश आदि मौजूद थे.