बोकारो: गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है. उन्हें अमल में लाने की आवश्यकता है. ये बातें बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र ने बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कही. गांधी विचार मंच के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती समारोह समिति की ओर से सेक्टर-4 स्थित गांधी प्रतिमा स्थल के निकट गांधी जी की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. उद्घाटन बोकारो के विधायक समरेश सिंह ने किया.
कहा : आज समाज में जो असहिष्णुता का दौर चल रहा है, उससे बापू के विचार से ही निजात मिल सकता है. विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीपी बीडी राम व एआरएम कुलदीप तिवारी ने गांधी जी के तीन संकल्प पर अमल करने पर बल दिया. डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह सहित आगत अतिथियों, मंच के सदस्यों व गण मान्य लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया.
मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गयी. इसमें विभिन्न धर्म के लोगों ने उपदेश दिया. मानवता की सेवा पर बल दिया. बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किये गये. अतिथियों ने बापू के विचार वाले बैलून भी उड़ाये. मंच की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर आदर्श भोज का आयोजन किया गया, जिसमें गरीब व असहाय लोगों को भोजन कराया गया. इससे पूर्व सद्भावना रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों शहरवासी व बच्चे शामिल हुए.