बोकारो: सिवनडीह के पास जैनामोड़ की तरफ से आने वाली बस ने खड़े ऑटो को धक्का मार दिया. चास, जोधाडीह मोड़ से एक दंपति शादी में शरीक होने के लिए जैनामोड़ जा रहे थे.
उनके साथ उनका लड़का भी थी. रास्ते में बच्चे को उल्टी आयी तो पिता ने ऑटो ड्राइवर को ऑटो सड़क के किनारे लगाने को कहा.
इतने में ही बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. घायल परिवार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भरती कराया गया.