15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद गिरफ्तार घंटों सड़क जाम

चास: चास नगर निगम क्षेत्र की वार्ड संख्या चार के पार्षद चास के ग्राम गंधाजोर निवासी कुमार विवेक उर्फ पिंटू राय (24 वर्ष) को चास मुफस्सिल थाना प्रभारी के साथ मारपीट का आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तारी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मंगलवार को तलगड़िया मोड़ चास में धनबाद-बोकारो मुख्य […]

चास: चास नगर निगम क्षेत्र की वार्ड संख्या चार के पार्षद चास के ग्राम गंधाजोर निवासी कुमार विवेक उर्फ पिंटू राय (24 वर्ष) को चास मुफस्सिल थाना प्रभारी के साथ मारपीट का आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तारी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मंगलवार को तलगड़िया मोड़ चास में धनबाद-बोकारो मुख्य पथ को जाम कर दिया. चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने जाम स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को मामले की दुबारा जांच कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम खत्म कर दिया.

जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे : सड़क जाम के दौरान स्थानीय लोग गिरफ्तार पार्षद की रिहाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान धनबाद-बोकारो मुख्य पथ पर जाम में जीजीपीएस चास व आदर्श विद्या मंदिर के बस दो घंटे तक फंसे रहे. फलत: स्कूली छात्रों को काफी परेशानी हुई. सभी स्कूली छात्र तेज गरमी में पानी के लिए भटकते देखे गये. धनबाद जाने वालों को भी काफी परेशानी हुई.
..और लग गयी वाहनों की कतार : तलगड़िया मोड़ चास के पास धनबाद-बोकारो मुख्य पथ चार घंटे जाम रहने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां तक कि बाइकों को भी रोका जा रहा था. जाम के कारण दोनों तरफ देखते-देखते बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम खत्म होने के बाद भी बाधित आवागमन शुरू करने में पुलिस प्रशासन को एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.
लोगों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन : स्थानीय लोगों ने मानिक राय, विजय कुमार मिश्र, सृष्टिधर रजवार, बलराम ओझा, गणोश चंद्र राय के नेतृत्व में बोकारो डीसी मनोज कुमार को ज्ञापन सौंप कर मामले में पुलिस प्रशासन की भूमिका की जांच करने की मांग की. साथ ही चास मुफस्सिल थाना प्रभारी के कार्यकाल की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही. स्थानीय लोगों ने प्रतिलिपि बोकारो एसपी, चास एसडीओ को भी सौंपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें