Advertisement
सिटी कॉलेज में खुलेगा 100 बेड का छात्रावास
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में 100 बेड का छात्रावास खुलेगा. हॉस्टल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. कुछ माह के अंदर हॉस्टल की नींव रखने की प्रक्रिया शुरू होगी. यह बातें प्रदेश की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने बुधवार को कही. उन्होंने सेक्टर 12 स्थित माउंट सिओन स्कूल में भवन का शिलान्यास बतौर मुख्य […]
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में 100 बेड का छात्रावास खुलेगा. हॉस्टल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. कुछ माह के अंदर हॉस्टल की नींव रखने की प्रक्रिया शुरू होगी. यह बातें प्रदेश की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने बुधवार को कही. उन्होंने सेक्टर 12 स्थित माउंट सिओन स्कूल में भवन का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि किया. कहा : कल्याण विभाग के स्कूल के लिए मानदेय पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. वित्त विभाग के पास कार्रवाई संबंधी फाइल भी जा चुकी है. अगले सत्र की बैठक में इसपर निर्णय लिया जायेगा.
सामान्य छात्रों को बेहतर बनाने के लिए दी जाये शिक्षा : डॉ मरांडी ने कहा : स्कूल ज्ञान का मंदिर होता है. इसमें सभी बच्चों को बराबर का मौका मिलना चाहिए. स्कूल में सिर्फ होनहार छात्रों का नामांकन लेना न्यायसंगत नहीं है.
कमजोर व सामान्य छात्रों को होनहार बनाने के लिए शिक्षा दान किया जाना चाहिए. शिक्षा पर हर किसी का अधिकार होता है. हर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में स्कूलों को प्रयास करना चाहिए. शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा भी जरूरी है. किताब की दुनिया से बाहर निक ल छात्रों को सामाजिक ज्ञान दिये बगैर समग्र विकास नहीं हो सकता है. इससे पहले छात्र- छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा : शिक्षा की गुणवत्ता के कारण प्रदेश में बोकारो की अलग पहचान है. इसे बनाये रखने की जरूरत है. प्राचार्या बी रीना ने कहा : कर्म ही पूजा है. स्कूल में सही व गलत की पहचान करायी जाती है. कार्यक्रम का संचालन स्कूल निदेश संजीव कुमार ने किया. मौके पर सभी शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement