कहा : बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर व इ-मेल आइडी प्राप्त करें. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार, ओएसडी राजेश राय, बेरमो एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी अलबर्ट बिलुंग आदि उपस्थित थे. बताया जाता है कि उपायुक्त ने रांची में होने वाली निर्वाचन की बैठक में भाग लेने के पूर्व यह समीक्षा की है.
Advertisement
डीसी ने की मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा
बोकारो: बोकारो डीसी मनोज कुमार ने रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्र म की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा : बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर व इ-मेल आइडी प्राप्त करें. बैठक में डीडीसी अरविंद […]
बोकारो: बोकारो डीसी मनोज कुमार ने रविवार को अपने आवासीय कार्यालय में बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्र म की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश दिया.
किया डीसी आवास का मुआयना : डीसी मनोज कुमार ने रविवार को बोकारो-चास हाइवे 23 पर बने डीसी आवास का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि डीसी सरकारी आवास में जाने को इच्छुक हैं. बताते चलें कि वर्ष 2005 में बोकारो-चास मेन रोड पर लगभग 44 लाख की लागत से डीसी व लगभग 34 लाख की लागत से एसपी आवास का निर्माण कराया गया था, लेकिन भवन निर्माण के 10 वर्ष बाद तक, उक्त दोनों आवासों में कोई नहीं रहा. उपयोग नहीं होने व अनुरक्षण के अभाव में दोनों ही आवासों की हालत जजर्र हो चुकी है. वर्तमान में डीसी व एसपी बीएसएल द्वारा दिये गये आवास में रह रहे हैं. वर्तमान डीसी द्वारा उक्त आवास के मुआयना के बाद उनके आवास में जाने की चर्चा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement