सचिव ने जिला स्तर पर योजनाओं की लगातार समीक्षा करने के लिए जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी बनाने व कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त मनोज कुमार, एलडीएम कल्याण भट्टाचार्य, सभी बीडीओ, बैंकों के पदाधिकारी, लीड बैंक के प्रबंधक आदि मौजूद थे.
Advertisement
बीमा योजनाओं की प्रगति पर जताया असंतोष
बोकारो: राज्य के कृषि सचिव व प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं व पेंशन योजना के नोडल पदाधिकारी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने गुरुवार को बोकारो जिला में बीमा योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. इसमें सचिव ने अब तक मात्र बोकारो उपायुक्त मनोज कुमार के अलावा एलडीएम, लाख हजार लोगों को बीमा कराये जाने पर असंतोष व्यक्त […]
बोकारो: राज्य के कृषि सचिव व प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं व पेंशन योजना के नोडल पदाधिकारी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने गुरुवार को बोकारो जिला में बीमा योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. इसमें सचिव ने अब तक मात्र बोकारो उपायुक्त मनोज कुमार के अलावा एलडीएम, लाख हजार लोगों को बीमा कराये जाने पर असंतोष व्यक्त किया व जुलाई के अंतिम कार्य दिवस तक इसे चार लाख लोगों को आच्छादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैंकर्स को इस कार्य में सहयोग करने की बात कही.
पंचायत स्तर पर कैंप लगाने का निर्देश : सचिव ने उपायुक्त मनोज कुमार को पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर पंचायत व गांवों में कैंप लगाने का सुझाव दिया. कैंप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ फॉर्म भी भरवाया जायेगा.
मनरेगा कार्यकर्ताओं का बीमा कराने का निर्देश : सचिव ने बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ को जिला के 1.68 लाख मनरेगा कार्यकर्ताओं का बीमा कराने का निर्देश दिया. कहा : सरकार ने हर व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मनरेगा कार्यकर्ताओं को भी इससे जोड़ा जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement