बोकारो: विस्थापित बेरोजगार मुक्ति संगठन के बैनर तले शनिवार को चिटाही गांव के विस्थापितों ने कूलिंग पौंड-2 स्थित छाई निकालने वाली पाइप लाइन के काम को बंद कर दिया.
विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर आंदोलनरत थे. आंदोलनरत विस्थापितों को प्रबंधन ने वार्ता करने की बात कही, लेकिन विस्थापित सीधे नियोजन की मांग पर डटे रहे. सिटी डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में आंदोलनरत विस्थापितों को गिरफ्तार कर कैंप जेल कुमार मंगलम स्टेडियम लाया गया. चास एसडीओ श्याम नारायण राम (कैंप जेल) स्टेडियम पहुंच कर विस्थापितों को आठ जून को त्रिपक्षीय वार्ता कराने आश्वासन दिया. इसके बाद विस्थापितों को कैंप जेल से रिहा कर दिया गया.
संगठन अध्यक्ष वासुदेव महतो ने कहा : आठ जून को होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता सकारात्मक नहीं हुई, तो पुन: काम बंद किया जायेगा. मौके पर पंकज कुमार, रूपेश, संजीव, किशोर, सुनील, सीता देवी, गिरीश देवी, छवि देवी, गीता देवी सहित दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे.