Advertisement
चुनाव चास का, चांदी जमशेदपुर की
बोकारो : चुनावी मौसम में हर मुहल्ला व दीवार से राजनीतिक खुशबू आती है. कारण होता है फ्लैक्स, पोस्टर व हैंडबिल की दीवारों में सटा होना. चास नगर निगम चुनाव में भी दीवारों का हाल कुछ ऐसा ही है. चुनाव में प्रचार सामग्री तो दीवारों पर खूब चिपकाये जा रहे हैं, पर इनकी छपाई चास […]
बोकारो : चुनावी मौसम में हर मुहल्ला व दीवार से राजनीतिक खुशबू आती है. कारण होता है फ्लैक्स, पोस्टर व हैंडबिल की दीवारों में सटा होना. चास नगर निगम चुनाव में भी दीवारों का हाल कुछ ऐसा ही है. चुनाव में प्रचार सामग्री तो दीवारों पर खूब चिपकाये जा रहे हैं, पर इनकी छपाई चास व बोकारो के स्थानीय मोनो ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस में नहीं हो रही है. उम्मीदवार प्रचार सामग्री की छपाई जमशेदपुर से करवाने को वरीयता दे रहे हैं. सिर्फ सिंगल कलर पंफ्लेट की छपाई ही स्थानीय प्रिंटिंग प्रेस में हो रही है.
20 प्रतिशत छपाई ही चास में
मेयर पद के दावेदार औसतन 50 फ्लैक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि वार्ड पार्षद के उम्मीदवार 05 फ्लैक्स का. चास स्थित मोनो ऑफसेट प्रिंटिंग संचालकों की माने तो सिर्फ 20 फीसदी फ्लैक्स की छपाई ही स्थानीय स्तर पर हो रही है. शेष फ्लैक्स टाटा व रांची से छप कर आ रहे हैं.
मल्टीकलर पम्फलेट की आपूर्ति भी रांची से ही हो रही है. इस कारण चुनावी बहार में भी स्थानीय दुकानदारों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. दुकानदार बताते हैं : पिछली बार नगर पालिका चुनाव की तुलना में इस बार के ननि चुनाव की कमाई में जमीन-आसमान का अंतर है. चास- बोकारो में लगभग 20 मोनो ऑफसेट प्रिंटिंग सेंटर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement