22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को आत्ममंथन करने की जरूरत

बोकारो: आज शिक्षकों को आत्ममंथन करने की करने की जरूरत है. क्या वे वर्तमान शिक्षा से खुश हैं? क्या वे अपनी भूमिका का सही ढंग से निर्वहन कर रहे हैं? इन सभी बातों को गंभीरता से शिक्षक सोचे. दर्जनों शिक्षक हैं, जो पदस्थापित महाविद्यालय से दूर रहते हैं. रोजाना दूसरों शहरों पदस्थापित स्थल पर जाते […]

बोकारो: आज शिक्षकों को आत्ममंथन करने की करने की जरूरत है. क्या वे वर्तमान शिक्षा से खुश हैं? क्या वे अपनी भूमिका का सही ढंग से निर्वहन कर रहे हैं? इन सभी बातों को गंभीरता से शिक्षक सोचे. दर्जनों शिक्षक हैं, जो पदस्थापित महाविद्यालय से दूर रहते हैं. रोजाना दूसरों शहरों पदस्थापित स्थल पर जाते हैं.

हर दिन सफर करने के बाद क्या वे इस हालत में होते हैं कि विद्यार्थियों को सही शिक्षा दे पायें. बिना पढ़े व्यक्ति चालाक हो सकता है, लेकिन बुद्धिमान नहीं. मैंने कक्षा प्रथम से एमए तक की पढ़ाई सरकारी विद्यालय व महाविद्यालयों में की है. शिक्षा को लेकर मैं खुद सजग रहता हूं. आपकी समस्याओं से लड़ने को भी तैयार हूं. आप खुद को समङों और शत प्रतिशत देने की कोशिश करें. यह बातें विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने बीएस सिटी कॉलेज में शनिवार को आयोजित कार्यशाला में कही.

सेक्टर छह स्थित बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के सभागार में शनिवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें ‘वर्तमान समय में उच्च शिक्षा के गुणात्मक सुधार में शिक्षकों की भूमिका पर’ विषय पर चर्चा की गयी. उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव, मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी, अति विशिष्ट अतिथि राजस्व भूमि सुधार कला एवं संस्कृति मंत्री अमर बाउरी, विशिष्ट अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण व सम्मानित अतिथि राजेंद्र विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि से की. अध्यक्षता विभावि के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह व संचालन डॉ समर सिंह व प्रो अर्चना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत विभावि के समाज विज्ञान संकाय के डीन सह सीनेट सदस्य डॉ एसपी शर्मा ने कॉलेज प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने किया, जबकि आयोजक सचिव डॉ माधुरी कुमारी व विवेकानंद सिंह ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला. मौके पर व्याख्याताओं को उनके बेहतर कार्य के लिए अतिथियों ने सम्मानित किया.
ये थे मौजूद : डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह, डॉ केके मिश्र, डॉ उर्मिला कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ श्रीराम सिंह, डॉ महेंद्र मिश्र, डॉ पीके झा, डॉ रवींद्र प्रसाद, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ एमपी सिंह, डॉ पीएन झा, डॉ वीणा सहाय, डॉ कांति मिश्र, डॉ आरके तिवारी, डॉ डीपी कुंवर, डॉ उमा मागेश्वरी, डॉ इकरामुल हक, डॉ देव्यानी सिंह, डॉ पीएन सिंह, डॉ कुमकुम गुप्ता, डॉ विवेकानंद सिंह, डॉ शाहीन अख्तर, डॉ सत्यजीत सिंह, डॉ गुणाराम महथा, डॉ सीके ठाकुर, डॉ बीएन रजवार, डॉ एस सिंह सहित दर्जनों व्याख्याता व शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें