28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 उम्मीदवारों ने दिया खर्च का ब्योरा

बोकारो. मेयर पद का चुनाव लड़ रहे 42 उम्मीदवार में से 29 उम्मीदवारों ने अब तक किये गये खर्च का पहला ब्यौरा मंगलवार को व्यय कोषांग के नोडल अधिकारी व वाणिज्य का उपायुक्त सदय कुमार के सामने पेश किया. वहीं पार्षद के 255 प्रत्याशियों में लगभग 65 प्रतिशत से अधिक ने व्यय कोषांग में खर्च […]

बोकारो. मेयर पद का चुनाव लड़ रहे 42 उम्मीदवार में से 29 उम्मीदवारों ने अब तक किये गये खर्च का पहला ब्यौरा मंगलवार को व्यय कोषांग के नोडल अधिकारी व वाणिज्य का उपायुक्त सदय कुमार के सामने पेश किया. वहीं पार्षद के 255 प्रत्याशियों में लगभग 65 प्रतिशत से अधिक ने व्यय कोषांग में खर्च का ब्योरा दिया. देर शाम तक प्रत्याशियों द्वारा खर्च का ब्योरा कोषांग में जमा कराया.बताते चले कि मेयर पद व वार्ड 01 से वार्ड 12 के लिए वाणिज्यकर आयुक्त कार्यालय में कोषांग बनाया गया है. वहीं वार्ड 12 से लेकर वार्ड 35 तक के लिए कोषांग बोकारो परिसदन में कोषांग बनाया गया है.

महापौर की लिमिट तय : आयोग ने महापौर पद के उम्मीदवारों के लिए चुनाव में 15 लाख रु पये खर्च करने की सीमा तय की है.वहीं पार्षद प्रत्याशी तीन लाख रु पये तक खर्च कर सकता है.

कई प्रत्याशियों ने नहीं दिया ब्योरा मंगलवार को प्रत्याशियों के लिए कला केंद्र में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. वहीं व्यय का ब्योरा भी उपलब्ध कराना था. हालांकि कई प्रत्याशी ब्योरा नहीं दे पाये हैं. व्यय कोषांग ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से अनुपस्थित प्रत्याशियों को नोटिस भेजा है.

देना होगा पाई-पाई का हिसाब : व्यय प्रेक्षक जितेंद्र कुमार झा ने बताया : नामांकन जमा करने से नतीजे आने तक पाई-पाई का हिसाब चुनाव आयोग को देना होगा. हिसाब नहीं देने पर प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जा सकता है. पर्याप्त कारण न हों तो उसे पांच वर्ष तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा.

मेयर पद के 29 प्रत्याशियों को मंगलवार को पहले राउंड का ब्योरा दिया. इसके बाद 16 व 23 मई कोहिसाब देना होगा. प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण समय थोड़ा अधिक लग रहा है.

सदय कुमार, नोडल अधिकारी,

आय-व्यय निगरानी कमेटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें