बोकारो: सिक्योरिटी रिकल्स काउंसिल इंडिया की ओर से बोकारो में युवाओं के लिए विशेष सुरक्षा कर्मी बहाली अभियान शुरू की गयी है. यह अभियान बोकारो जिले में आठ दिन चलेगा. इसकी शुरुआत सात सितंबर से चंदनकियारी प्रखंड से की गयी है.
सोमवार को चास प्रखंड के युवाओं के लिए अभियान चलाया गया. यह जानकारी एसआइएस व एफएफटीआइ के भरती अधिकारी प्रशंजीत नाग ने दी.
श्री नाग ने बताया कि अभियान और छह दिन चलेगा. इस दौरान कसमार में 11, गोमिया में 12, नावाडीह में 13, बेरमो 14 व बोकारो स्टील सिटी में 16 सितंबर को युवा भाग ले सकेंगे. इस दौरान युवाओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति व एक फोटो के साथ भरती स्थल पर आना होगा. जबकि शैक्षणिक योग्यता सातवीं पास व उम्र 18 से 40 वर्ष रखा गया है.