17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल खोलेगा नया आइटीआइ

बोकारो. स्थानीय युवाओं का कौशल विकास कर नियोजन के अवसरों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से बोकारो स्टील प्लांट एक नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) की स्थापना करने के प्रस्ताव पर काम कर रहा है. प्रस्तावित आइटीआइ के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है. भवन के निर्माण व अनुरक्षण का कार्य संबंधित […]

बोकारो. स्थानीय युवाओं का कौशल विकास कर नियोजन के अवसरों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से बोकारो स्टील प्लांट एक नये औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) की स्थापना करने के प्रस्ताव पर काम कर रहा है. प्रस्तावित आइटीआइ के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है.

भवन के निर्माण व अनुरक्षण का कार्य संबंधित एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है. प्रस्तावित आइटीआइ की परियोजना रिपोर्ट मेसर्स एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (एडसिल) द्वारा तैयार की जा रही है. तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एडसिल का व्यापक अनुभव है.

प्रस्तावित आइटीआइ में 200 सीट का प्रावधान : बीएसएल के प्रस्तावित आइटीआइ में 200 सीट का प्रावधान रखने की योजना है. इस नये आइटीआइ की शुरुआत अगस्त 2016 सत्र करने का लक्ष्य रखा गया है. विस्थापितों व स्थानीय बेरोजगारों में कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध बीएसएल के इस प्रयास से रोजगार के नये और बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बीएसएल सीएसआर के तहत बोकारो इस्पात शिक्षा न्यास द्वारा बोकारो प्राइवेट आइटीआइ चलाये जा रहे हैं. इसके कई पूर्ववर्ती छात्रों को सेल इकाइयों व अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार मिले हैं. यह सिलसिला जारी है. प्रस्तावित आइटीआइ के माध्यम से अधिक संख्या में युवाओं को कौशल विकास व नियोजन के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें