बोकारो. चीरा चास से कंप्यूटर क्लास कर साइकिल से सेक्टर नौ अपने घर लौट रही एक छात्र को कार सवार कुछ बदमाशों ने दिन-दहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया. छात्र ने इसकी सूचना बुधवार को स्थानीय सेक्टर छह ओपी को दी. सेक्टर 4 थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
कैसे हुई घटना : छात्र के अनुसार, मंगलवार को वह चीरा चास स्थित एक कंप्यूटर कोचिंग से क्लास कर साइकिल से घर लौट रही थी. चिन्मया विद्यालय के पास पहले से साइकिल लेकर खड़े एक युवक ने उसे रोकने का प्रयास किया. वह नहीं रूकी, तो उसने मोबाइल से कहीं फोन किया. जब वह सेक्टर पांच पी एंड टी कॉलोनी से आगे बढ़ी तो एक बाइक पर सवार एक युवक चेहरा ढके हुए उसके पास आया. कुछ ही देर में मारुति कार पर सवार पांच युवक छात्र के पास आये. कार पर सवार सभी युवकों ने छात्र को ईल बातें कही. कार सवार युवक छात्र का पीछा करने लगे.
मामा का नाम लेकर हत्या की दी धमकी : रास्ते में ईल बाते कर कार से डंटा व रस्सी निकाल कर भी युवक छात्र को रूकने का दबाव दे रहे थे. एक युवक ने छात्र के मामा का नाम लेकर कहा यह उसकी भगीनी है. अपहरण कर इसकी हत्या करनी है. तब-तक छात्र सेक्टर चार जी सूर्य मंदिर के पास पहुंच चुकी थी. यहां चार-पांच लोग बाइक के साथ जा रहे थे. यह देख कर कार पर सवार सभी युवक भाग गये. घर पहुंच कर छात्र ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. दूसरे दिन घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी. छात्र ने बताया : घटना के दौरान कार सवार दो युवकों के चेहरे का कपड़ा खुल गया था. कार सवार दो युवक व साइकिल लेकर खड़े युवक को वह पहचान सकती है.