31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ दुकान का स्थायीकरण एकमात्र लक्ष्य : इरशाद

बोकारो. फुटपाथ दुकान का स्थायीकरण ही एकमात्र लक्ष्य है. इस दिशा में जिला प्रशासन व बीएसएल की ओर से उचित पहल हो रही है. यह बात बोकारो जिला फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष हाजी इरशाद अहमद खान ने कही. वह रविवार को सिटी पार्क में संघ के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री […]

बोकारो. फुटपाथ दुकान का स्थायीकरण ही एकमात्र लक्ष्य है. इस दिशा में जिला प्रशासन व बीएसएल की ओर से उचित पहल हो रही है. यह बात बोकारो जिला फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष हाजी इरशाद अहमद खान ने कही. वह रविवार को सिटी पार्क में संघ के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री खान ने कहा : स्थायीकरण के बिना फुटपाथ दुकानदारों का भला नहीं हो सकता है.

मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा : पूरे देश में फुटपाथ दुकानदारों का टर्न ओवर आठ हजार करोड़ से भी ज्यादा का है. बावजूद इसके फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति दयनीय है. बाजार भाव निर्धारण में फुटपाथ दुकानदारों की अहम भूमिका होती है. फुटपाथ दुकानदारों की वजह से शहर में अपराध का ग्राफ कम होता है. क्योंकि इनकी वजह से गलियों में रौनक रहती है. कहा : फुटपाथ दुकान को स्थायी कराने के लिए प्रयासरत हूं. जल्द ही इस दिशा में कामयाबी भी मिलेगी. संघ के महासचिव रामु भाई ने कहा : बोकारो फुटपाथ दुकानदारों की रहनुमाई करने के लिए कुछ एनआरआइ नेता मुंबई, दिल्ली व अन्य जगहों से आ रहे हैं, पर जिन्हें बोकारो की समस्या के बारे में पता ही नहीं वह निदान क्या करेंगे. नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शक्तिमान घोष, संघ के कोषाध्यक्ष निक्कू सिंह ने भी संबोधित किया.

कहा : जिला प्रशासन की पहल से बोकारो प्रबंधन व दुकानदार संघ के बीच स्थायीकरण की दिशा में पहल हुई है. इसलिए दुकानदारों को दुकान की सूची जल्द ही संघ के पास जमा करा दें. मौके पर शर्मिला मिश्र, मनोज, दिलीप कुमार वर्णवाल, श्याम बिहारी सिंह, अनिल सोनी, लालू सिंह कुशवाहा, नगीना साव, कृष्णा प्रसाद, नागेंद्र गुप्ता, रोहित, नंदकिशोर, अभिमन्यु, सचित भगत, मदन सिंह, बालमुकुंद, दिनेश झा, जयंत दा, भीम सिंह, सतीश, दिलीप, अनिल सोनी, सिकंदर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें