बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु अपनी नई फिल्म ‘क्रीचर’ में एक खिलाड़ी के रूप में नजर आने वाली हैं. विक्रम भट्ट की फिल्म के लिए खिलाड़ियों जैसी शारिरिक काया पाने के लिए बिपाशा ने व्यायाम प्रशिक्षण वाली मशीन ‘टीआरएक्स रिप’ खरीदी है.
‘टीआरएक्स रिप’ इन दिनों सिंगापुर में बेहद लोकप्रिय हो रही है. बिपाशा को उम्मीद है कि यह मशीन उनको गठी हुई काया पाने में मदद करेगी.
बिपाशा ने एक बयान में कहा, "मैंने सिंगापुर में टीआरएक्स रिप का इस्तेमाल देखा और मैंने यह मशीन खरीद ली. जून में मेरी फिल्म ‘क्रीचर’ की शूटिंग शुरू हो रही है और तब तक मुझे बिलकुल सटीक काया में होना है. फिल्म ‘आत्मा’ के लिए मैंने थोड़ा वजन बढ़ाया था और अब मुझे वजन कम करने की जरूरत है."
बिपाशा कहती हैं कि फिल्म की भूमिका के लिए उन्हें नियमित व्यायाम करने की जरूरत होगी क्योंकि उन्हें खिलाड़ी जैसा नजर आना है.