बोकारो: नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले झुमरा पहाड़ पर इन दिनों नक्सलियों की गतिविधि बढ़ गयी है. पुलिस व प्रशासन के लिए यह कभी भी खतरनाक साबित हो सकता है. पुलिस व सीआरपीएफ की मौजूदगी के बावजूद नक्सली वहां हमेशा केन बम व सीरियल बम लगाने में सफल हो रहे हैं. संयोगवश हाल के दिनों में पुलिस व सीआरपीएफ की सर्तकता के कारण कोई घटना झुमरा पहाड़ पर नहीं हो सकी है.
दो माह से बढी है उग्रवादी गतिविधि : गत दो माह में पुलिस ने झुमरा पहाड़ पर दो बार भारी मात्र में बम बरामद किया है. दो माह पूर्व नक्सलियों ने झुमरा पहाड़ के गोमिया थाना क्षेत्र में एक साथ कई सीरियल बम लगाया था. सभी बम तार से एक साथ जुड़े हुए थे.
बम को पुलिस के लौटने वाले रास्ते में लगाया गया था. नक्सली अभी उक्त बम को विस्फोट कराने की रणनीति तैयार कर रहे थे लेकिन इससे पूर्व ही बम बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया गया. एक माह बाद पुलिस को सूचना मिली की नक्सली झुमरा पहाड़ क्षेत्र पर अपने शहीद साथी का शहादत दिवस मनाने वाले है.